गोशाला को लेकर sdm ने किया निरक्षण

in #wortheum2 years ago

उन्नाव : गौशालयों को लेकर तहसील मुख्यालय पर एसडीएम दयाशंकर पाठक ने पशुचिकित्सकों व वीडियो के साथ की बैठक

    तहसील क्षेत्र में 34 गौशालाएं में गोंवशीय  मवेशियों मे बंद कर रखा गया हैं ।जिसमें सुविधाएं हैं । एसडीएम ने  मातहतों से कहा कि कोई मवेशी धूप में न रहें छाया में टीनसेट की पर्याप्त मात्रा में गौशालयों में रखे जाए ।चारे , पानी  व  प्रकाश की ब्यवस्था एं को ठीक रहें ।कहीं कोई मवेशी गौशाला में बीमार होने पर पशुचिकित्सक जाकर  उपचार   कराया जाए । साथ ही ग्राम प्रधानो से कहा कि ग्राम समाज की जमीनों में हरा चारा बोकर मवशियों को खिलाए ।साथ ही चारे के भण्डारन के लिए को लेकर कहा कि भविष्यमें मवेशियों के खाने में कोई दिक्कत न हो सके ।साथ ही प्रधानों से कहा कि भूसा दान के ग्रामीणौं को प्रेरित करे ।तहसील क्षेत्र मे 31 हजार कुं भूसे का लक्ष्य निर्धारित के सापेक्ष अब तक 410 कुं भूसा दान में मिला हैं ।बैठकमे बीडीओ  संतोष श्रीवास्तव व पशुचिकित्सको में डा सुशील कुमार व डां भूपेंद्र सिंह व डां पंकज गुप्ता व ग्राम प्रधान व लेखपाल व ग्राम सचिव थे । 

IMG-20220521-WA0011.jpg