खाटू भगदड़ हादसा में तीन अधिकारी सस्पेंड:दांतारामगढ़ एसडीएम राजेश और रींगस सीओ को हटाया

in #wortheum2 years ago

सीकर सोमवार सुबह खाटूश्याम में मची भगदड़ में हुई तीन महिलाओं की मौत के मामले के बाद सरकार गंभीर नजर आ रही है। घटना के दिन खाटूश्यामजी थाना अधिकारी रिया चौधरी को सस्पेंड करने के बाद अब दांतारामगढ़ एसडीएम राजेश कुमार मीणा और रींगस सीओ सुरेंद्र सिंह को भी सस्पेंड कर दिया गया है। देर रात कार्मिक विभाग और पुलिस विभाग ने इसके लिए आदेश जारी किए हैं।
कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि राजेश कुमार मीणा (RAS) उपखंड अधिकारी दांतारामगढ़ के विरुद्ध विभागीय जांच कार्यवाही प्रस्तावित है। ऐसे में राजस्थान सिविल सेवा नियम,158 के तहत राज्य सरकार राजेश कुमार मीणा को तुरंत प्रभाव से निलंबित करती है। इससे निलंबन काल में राजेश मीणा का मुख्यालय प्रमुख शासन सचिव, कार्मिक विभाग, शासन सचिवालय जयपुर के कार्यालय में रहेगा।

3jpR3paJ37V8XPrHkfZdMwuKwraTWL67NnmpYuxsCRvCHBtvy8SxpzAgip9VA7SgSUGeZQW1QcJyHz8UosWpgv5recyEbPjRNXhP43HQT9o6y3wN6b9rGfYfjcit4N9XwPJuk.jpeg
वही DGP एम एल लाठर ने भी देर रात आदेश जारी कर रींगस सीओ सुरेंद्र सिंह (RPS) को निलंबित किया है। निलंबन काल में सुरेंद्र सिंह का मुख्यालय महानिदेशक पुलिस, जयपुर रहेगा। इस दौरान उन्हें आधा वेतन और उस पर मिलने वाला महंगाई भत्ता आदि नियमानुसार मिलेगा।

Sort:  

Aapko follow kar liya
Post bhi likes kar diye aap bhi karex🙏🙏