भारतीय मुद्रा की तस्करी करते हुए एक तस्कर को किया गिरफ्तार

in #wortheum2 years ago

उत्तर प्रदेश सिद्धार्थनगर - IMG-20220908-WA0318.jpg43वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी ककरहवा की चेकपोस्ट ड्यूटी के जवानों ने भारतीय मुद्रा की तस्करी करते हुए एक तस्कर को पकड़ा।
आज दिनांक 08/09/2022 को सीमा चौकी ककरहवा के जवानों ने सीमा स्तम्भ संख्या 544(36) नजदीक ककरहवा बाजार के पास भारत-नेपाल सीमा पर एक तस्कर जिसका नाम - धन सिंह राणा मगर, उम्र 44 वर्ष पुत्र भक्त राणा मगर
निवासी- पकवाड़ी, पोस्ट+थाना- गल्यांग, जिला- स्यांगजा (नेपाल) को अवैध तरीके भारत से नेपाल भारतीय मुद्रा 8,00,000/- (आठ लाख) की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया। जब्त किए गए भारतीय मुद्रा के साथ तस्कर को सीमा शुल्क कार्यालय ककरहवा, जिला- सिद्धार्थनगर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया। जब्ती के दौरान मुख्य/आरक्षी लखन लाल रजक , आरक्षी प्रदीप कुमार चतुर्वेदी शामिल रहे।
कार्यवाहक कमान्डेंट रामकृष्ण डोगरा ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये नाका,पेट्रोलिंग के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है एवं अवैध रूप से हो रही तस्करी के सामान को जब्त किया जा रहा है lIMG-20220908-WA0318.jpg

Sort:  

सर मैंने आपकी यहां तक की सभी खबरें लाइक कर दि है जी