गंगा समिति एवं पर्यावरण समिति की बैठक की गई

in #wortheum2 years ago

उत्तर प्रदेश सिद्धार्थनगर - कलेक्ट्रेट सभागार में जिला गंगा समिति एवं पर्यावरण समिति की बैठकIMG-20220923-WA0325.jpg जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर की अध्यक्ष्‍यता में सम्पन्न हुई। जिसमें प्रभागीय निदेशक सिद्धार्थनगर द्वारा परियोजना निदेशक राज्य स्वच्छ मिशन लखनऊ के स्तर से नामिति गंगे के तहत मार्च 2022 से अब तक जनपद में आयोजित कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला गया। वर्तमान में दिनांक 14-09-2022 को गंगा एवं उसके सहायक निदियो के किनारे बसे घाटों पर स्वच्छता पखवाडा 02 अक्टूबर 2022 को स्वच्छता अभियान तथा घाटो पर दीप प्रज्वलित करने के निर्देश प्राप्त हुये है। उपराेक्त कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी महोदय की अनुमति से डुमरियागंज तथा बांसी में रानी माेह भक्त राजे लक्ष्मी घाट पर वन विभाग द्वारा स्थानीय जन मानस एवं स्कूल कालेज के छात्रों के माध्यम से उक्त अभियान के तहत कार्यक्रम नामिति गंगे के दिशा निर्देशानुसार आयोजित किया जायेगा। वृक्षारोपण जन आन्दोलन 2022–23 के तहत जनपद में हुये वृक्षारोपण पर प्रभागीय निदेशक द्वारा जिलाधिकारी महोदय की अनुमति से प्रकाश डालते हुए अवगत कराया गया कि जनपद में कुल 4001244 पौधो का रोपण वन विभाग तथा अन्य विभाग के सहयोग से कराया गया जिसकी जियो टैंगिग अन्य विभागो द्वारा रोपित पौधो के सापेक्ष 61.68 प्रतिशत कराया गया है। जिलधिकारी महोदय सिद्धार्थनगर द्वारा समस्त विभागो को निर्देश दिया गया कि अतिशीघ्र जियो टैंगिग कार्य पूर्ण कराये साथ ही वन विभाग को वृक्षारोपण सफलता प्रतिशत की सूचना मानक के अनुसार प्रेषित करें।