पुलिस अधीक्षक द्वारा अफवाहों, झूठी खबरों को फैलने से रोकने हेतु अपील की गयी

in #wortheum2 years ago

उत्तर प्रदेश सिद्धार्थनगर - पुलिस लाइन सभागार कक्ष में ग्राम प्रधानों व सम्भ्रांत व्यक्तियों के साथ समन्वय बैठक कर ऑपरेशन त्रिनेत्र, ऑपरेशन कवच व आगामी त्यौहार को सौहार्दपूर्वक तरीके से मनाने एवं अफवाहों, झूठी खबरों को फैलने से रोकने हेतु अपील की गयीIMG-20220915-WA0322.jpg
आज पुलिस लाइन्स सभागार कक्ष जनपद सिद्धार्थनगर में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर अमित कुमार आनन्द की अध्यक्षता में आपरेशन संवाद के अन्तर्गत ग्राम प्रधान समन्वय समिति की गोष्ठी की गयी । गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपराध व अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु ऑपरेशन त्रिनेत्र के अन्तर्गत जनपद के प्रमुख चौराहो, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जनसहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने तथा भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में तस्करी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु ऑपरेशन कवच के तहत ग्राम सुरक्षा समितियों को क्रियान्वित किये जाने की अपील की गयी । महोदय द्वारा आगामी त्यौहार दुर्गा पूजा, नवरात्रि, चेहल्लुम को शांति व सौहार्दपूर्वक मनाये जाने एवं वर्तमान में बच्चा चोरी की बढ़ रही अफवाहों, झूठी खबरों पर विश्वास न कर पुलिस का सहयोग किये जाने हेतु भी अपील की गयी, बच्चा चोरी की किसी भी प्रकार की अफवाह अथवा घटना की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल अपने नजदीकी थाना अथवा 112 पर सूचना देने हेतु निर्देशित किया गया । गोष्ठी के उपरांत ग्राम प्रधानगण द्वारा पुष्प-गुच्छ व गौतम बुद्ध की प्रतिमा भेंट कर पुलिस अधीक्षक महोदय को सम्मानित किया गया । उक्त गोष्ठी मे अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर, क्षेत्राधिकारी सदर व गोष्ठी में उपस्थित ग्राम प्रधानगण, संभ्रात व्यक्ति मौजूद रहे ।