Bullet Train to Moon:

in #wortheum2 years ago

Bullet Train to Moon: चंद्रमा तक जाएगी जापान की बुलेट ट्रेन... धरती की ग्रैविटी का होगा उपयोग
Japan Mega Space Mission: दुनिया भर की स्पेस एजेंसियां अंतरिक्षयान से चंद्रमा तक पहुंचने का प्लान बना रहे हैं. जापान ने बुलेट ट्रेन चलाने की योजना बना डाली है. ये ट्रेन चांद तक धरती की ग्रैविटी का उपयोग करके जाएगी. जापान ने यह घोषणा करके अंतरिक्ष में एक नए तरह की प्रतियोगिता की शुरुआत कर दी है.जापान एक बेहद बड़ी योजना पर काम करने जा रहा है. वह धरती से एक बुलेट ट्रेन चलाएगा, जो लोगों को चांद पर पहुंचाएगी. यह ट्रेन पहले चांद तक जाएगी. इसमें सफलता हासिल करने के बाद इसे मंगल ग्रह तक चलाया जाएगा. इसके अलावा मंगल ग्रह पर ग्लास (Glass) हैबिटेट बनाने की भी योजना है. यानी इंसान एक आर्टिफिशियल स्पेस हैबिटेट में रहेगा, जिसका वातावरण धरती जैसा बनाया जाएगा.

आर्टिफिशियल स्पेस हैबिटेट में इस बात का ख्याल रखा जाएगा कि वहां पर इतनी ग्रैविटी और ऐसा वायुमंडल हो ताकि इंसान की मांसपेशियां और हड्डियां कमजोर न हो. जबकि, आमतौर पर कम ग्रैविटी वाले स्थानों पर मासंपेशियां और हड्डियां कमजोर हो जाती हैं. देखने वाली बात ये है कि जहां एक तरफ अमेरिका फिर से चांद पर जा रहा है. चीन मंगल ग्रह पर खोज कर रहा है. रूस और चीन मिलकर चंद्रमा के लिए संयुक्त मिशन की योजना बना रहे हैं. वहीं, जापान ने बुलेट ट्रेन और आर्टिफिशियल स्पेस हैबिटेट की योजना बना ली. ऐसे में इंसानों का जल्दी ही किसी अन्य ग्रह पर रहना आसान होगाjapan_bullet_train_pixabay-sixteen_nine.webp