रात में सोने से पहले चेहरे पर लगा लें ये 1 तेल, दाग-धब्बे और डार्क सर्कल होंगे गायब,

in #wortheum2 years ago

रात में सोने से पहले चेहरे पर लगा लें ये 1 तेल, दाग-धब्बे और डार्क सर्कल होंगे गायब, बदल जाएग

Skin Care Tips: सही स्किन केयर रूटीन नहीं होने से अकसर चेहरे पर दाग-धब्बे और मुंहासे हो जाते हैं, जिन्हें हटाना एक चुनौती से कम नहीं होता है. चेहरे को साफ-सुथरा और सुंदर बनाने के लिए लोग कई केमिकल प्रोडक्ट का यूज करते हैं, जो कई बार हमें साइफ इफेक्ट भी दे सकते हैं, ऐसे में हम आपके लिए अरंडी तेल के फायदे लेकर आए हैं. ये तेल स्किन की कई समस्याओं से हमें बचाने में मदद करता है. साथ ही दाग-धब्बों को दूर करने का काम भी करता है.

स्किन के लिए कैसे फायदेमंद है अरंडी का तेल

अरंडी के तेल में एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण मौजूद होते हैं, यह गुण स्किन की समस्याओं जैसे चेहरे के मुहांसे, दाग-धब्बे और झुर्रियों से निजात दिलाने में बेहद मददगार हैं. अरंडी के तेल की खास बात ये है कि यह तेल ऑयली स्किन से लेकर ड्राई और सेंसिटिव स्किन तक के लिए फायदेमंद है.863f338c-e512-449d-abb3-9ab4acbd0d39.jpeg