जनता सिखाएगी धोखेबाज जनप्रतिनिधियों को सबक - पूनम सिंह

in #wortheum2 years ago

रायबरेली । कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह ने तुलसी नगर में लोगों के बीच पहुँचकर उनका हालचाल जाना । अपने शहर वासियों के बीच पहुंचकर पूनम सिंह ने उनकी समस्याओं को भी नजदीक से समझा । यहाँ पहुंचने पर पूनम सिंह का फूल माला पहनाकर व तिलक करके सम्मान किया गया । इसके बाद पूनम सिंह में मां दुर्गा मंदिर में माथा टेक कर आशीर्वाद भी लिया । पूनम सिंह ने तुलसी नगर वासियों से जब बात की तो मालूम चला कि यहां पर गंदगी का अंबार लगा रहता है । नगर पालिका का कोई भी सफाई कर्मी यहां नहीं आता है । साथ ही यहां की नालियां गंदे पानी की निकासी ना होने की वजह से जाम है जोकि बीमारी का कारण बन रही है । जिसके कारण संचारी रोग पैदा हो रहे हैं । वहीं जरूरतमंदों को कॉलोनी न मिलने और आधार कार्ड की दिक्कत के साथ साथ इन सब समस्याओं को दूर करने की जिम्मेदारी जिनके कंधों पर थी वह आज कहीं नजर नहीं आ रहे ।पूनम सिंह ने कहा कि मेरे बड़े भाई पूर्व विधायक स्वर्गीय अखिलेश सिंह ने अपने शहर वासियों के लिए एक ऐसे शहर का सपना देखा था जहां किसी गरीब व मजलूम को कोई तकलीफ ना रहे । लेकिन आज जिन जनप्रतिनिधियों के कंधे पर पूर्व विधायक जी के सपनों को साकार करने की जिम्मेदारी थी वह आज नदारद हैं । लेकिन रायबरेली की जनता समझदार है । वह जानती है कि समय आने पर वह वोट की चोट से उन जनप्रतिनिधियों को सबक सिखाएगी । इस बीच कुछ वृद्ध लोगों ने पूर्व विधायक स्व . अखिलेश सिंह के समय काल के दौरान अपनी कुछ पुरानी यादों को भी पूनम सिंह के साथ सांझा किया । इस मौके पर राम गोपाल जयसवाल ( लखपति ) , तारा जायसवाल , रवि गुप्ता , पंकज सिंह , आकाश जायसवाल , रवि सोनकर , दिलीप यादव , सतीश , दुलारे , दिनेश दिलीप , रविशंकर , आशा कुमारी , गीता सोनकर , तारावती , दुलारी , कुमारी , कमल कुमार , अमन , सुमित सिंह कुलदीप , अमन सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे ।Screenshot_20221015-134713_Chrome.jpg