बेख़ौफ चोरों ने फिर जिला अस्पताल से दिन दहाड़े स्वास्थ्य कर्मी की बाइक चोरी की

in #wortheum2 years ago

FB_IMG_1649930441880.jpgआरटीपीसीआर लैब टेक्निशियन की बाइक पर बेख़ौफ चोरों ने किया हाथ साफ,

जौनपुर - अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय परिसर से आज फिर एक स्वास्थ कर्मी की बाइक हुई चोरी, बताते चले की लगातार अस्पताल परिसर लगभग 6 बाइक चोरी होने की घटना के बाद स्थानीय थाना पुलिस हुई तैनात, उसके बावजूद नीडर बेख़ौफ चोरों ने आंखों से काजल चुराने जैसी कहावत को सिद्ध करते हुए बड़ी चालाकी के साथ आज एक स्वास्थ कर्मी धर्मेन्द्र मिश्रा निवासी मछलीशहर जो जिला अस्पताल में आरटीपीसीआर लैब टेक्निशियन के पद पर कार्यरत है आज जो सुबह 9 बजे लैब पहुंच कर अपने कामो में जुट गए और 12:30 पर काम समाप्त होने के बाद जब बाहर निकले तो देखा की उसकी बाइक नदारद थी यह देखते ही उन्हें इस बात का अनुमान हो गया की उनकी बाइक पर शातिर चोरों ने हाथ साफ कर बड़े आराम से चंपत हो गए हैं,

आरटीपीसीआर लैब टेक्निशियन धर्मेन्द्र मिश्रा की बाइक हीरो कम्पनी की सीडी डिलक्स महरुन रंग की जिसका नम्बर यूपी 62 एबी 4992 था जिसे बेख़ौफ चोरों ने बड़ी आसानी से दिन दहाड़े चोरी कर हुए रफू चक्कर, बाइक चोरी की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची पुलिस द्वारा स्वास्थ्य कर्मी की बाइक के लिए काफी खोजबीन की लेकिन बाइक का कही भी पता नहीं चला उसके पश्चात पुलिस द्वारा अस्पताल के सीसीटीवी की फुटेज को खंगालते हुए पाया की एक युवा चोर बड़े आराम से चोरी की बाइक पर शान से सवार होकर अस्पताल परिसर से हुआ रफू चक्कर, पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज लेते हुए चोर की पहचान में जुट गई है। आए दिन जिला अस्पताल से बाइक चोरी होना यह अनुमान लगाया जा रहा हैं की इन बाइक चारों का एक बहुत बड़ा गिरोह है जो पूरे अस्पताल परिसर में घूम घूमकर निगरानी करते रहते हैं जैसे ही मौका लगता है बड़ी चालाकी के साथ बाइक चोरी कर हो जाते हैं फुर्र आज भी वही हुआ पुलिस की निगरानी के बावजूद पुलिस को चकमा देते हुए शातिर चोरों ने एक और बाइक को अपना निशाना बनाते हुए बड़े आराम से बाइक चोरी कर हुए नौ दो ग्यारह।