नहटौर किरतपुर मार्ग के चौड़ीकरण की मांग सीएम के समक्ष उठाई

in #wortheum2 years ago

मुख्यमंत्री के सामने नहटौर किरतपुर मार्ग के चौड़ीकरण की मांग उठाई
नहटौर।भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष तिलकराज सैनी ने नहटौर किरतपुर मार्ग के चौड़ीकरण व मार्ग पर रोडवेज बसों के संचालन के लिए मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा।
नहटौर से वाया शादीपुर होते हुए किरतपुर मार्ग के चौड़ीकरण की वर्षों से ग्रामीण कर रहें हैं।कई बार चौड़ीकरण के लिए इसकी नपाई तुलाई भी हो गई। लेकिन सब कुछ कागजों में ही सिमट कर रह जाता है।उप मुख्यमंत्री इस मार्ग के चौड़ीकरण की घोषणा कर चुके हैं।लेकिन काम शुरू नहीं हो सका।दो दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री के आने पर इस मार्ग के बारें चौड़ीकरण होने की आस जगी थी।भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष तिलकराज सैनी ने मुख्यमंत्री को पत्र सौंपकर अवगत कराया हैं कि 23 किलोमीटर के इस मार्ग पर करीब 150 गांव जुड़े हुए हैं।इसके चौड़ीकरण की आवश्यकता हैं।चौड़ीकरण नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं।साथ ही इस मार्ग पर दो रोडवेज बसों का संचालन होता था।लेकिन इन बसों को भी परिवहन निगम ने हटा दिया।इस मार्ग पर रोडवेज बस नहीं चलने से सवारियों को भटकना पड़ता हैं।आसपास के लोग पैदल ही शहर आते हैं।इस मार्ग पर दोबारा से रोडवेज बसों के संचालन की मांग की गई।