90 करोड़ लोगो के लिए जरूरी खबर; फ्री गेंहू-चावल और चीनी को लेकर सरकार ने जारी किया नया नियम

in #wortheum2 years ago

Ration Card New Update: राशन कार्ड आर्थिक रूप से कमजोर लोगो के लिए शुरू की गई योजना है. केंद्र व राज्य सरकारें लगभग 90 करोड़ लोगो के लिए राशन कार्ड के जरिए गल्ले और राशन का इंतज़ाम करा रही है. कुछ समय पहले सरकार ने अपात्र राशन कार्ड धारकों से वसूली का ऐलान किया था.अब सुनने में आ रहा है की आपूर्ति विभाग ने वसूली का आदेश वापस ले लिया है. इससे राशन कार्डधारकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.दरअसल, यह आदेश गाजियाबाद जिला के आपूर्ति विभाग ने दिया है। यहां आपूर्ति विभाग ने वसूली करने वाले आदेश को वापस करने फैसला ले लिया है.कार्डधारकों को किसी भी तरह से बिना वजह डरने की जरूरत नहीं है. अपात्र कार्डधारकों से वसूली को लेकर जिलापूर्ति विभाग की ओर से स्थिति स्पष्ट की गई है.108c254adc9bc04c506f824ed3bc408a.webp