चैक डिसऑनर आरोप में 5 डायरेक्टर अदालत में तलब

in #wortheum2 months ago

IMG-20240625-WA0029.jpg

दस लाख रुपये कें चैक डिसऑनर आरोप में मैसर्स गैलेक्सी आशियाना प्राइवेट लिमिटेड कें 5 डायरेक्टर को मुकदमें कें विचारण हेतु एसीजेएम -5 मयूरेश श्रीवास्तव नें अदालत में तलब करनें कें आदेश दियें।

मामलें कें अनुसार वादी मुकदमा रचित खुराना निवासी यशोदा एंक्लेव ,हलवाई की बगीची ,थाना हरीपर्वत नें अपनें अधिवक्ता जैकी सिंह कें माध्यम से मैसर्स गैलेक्सी आशियाना प्राइवेट लिमिटेड पदम् दीप,टावर ,संजय प्लेस,जिला आगरा कें डायरेक्टर नीरज यादव, रजनी सुरेश, कमलेश राजपूत, सतेंद्र सिंह, एवं नाहर सिंह, कें विरुद्ध 138 एन, आई एक्ट कें तहत मुकदमा दर्ज कर आरोप लगाया।

कि उन्होनें अपनें व्यवसाय हेतु वादी से 22 लाख रुपये उधार लियें थें, समयावधि समाप्त होनें पर वादी के तगादे पर विपक्षी नें वादी को 5-5 लाख रुपये कें दो चैक दियें ,जिन्हें बैंक में प्रस्तुत करनें पर उक्त चैक डिसऑनर हो गयें,

विधिक नोटिस उपरांत भी भुगतान नहीं करनें पर वादी द्वारा प्रस्तुत मुकदमें में संज्ञान लें एसीजेएम 5 मयूरेश श्रीवास्तव नें मैसर्स गैलेक्सी आशियाना प्राइवेट लिमिटेड कें पांच डायरेक्टरों को मुकदमें कें विचारण हेतु अदालत में तलब करनें कें आदेश दियें।