पुलिस ने छात्राओं को पढ़ाया मिशन शक्ति का पाठ

in #wortheum2 years ago

आगरा।जगनेर थाना क्षेत्र के एक परिषदीय विद्यालय में पुलिस ने छात्राओं को अपराध मिटाने के मकसद से महिला शक्ति का पाठ पढ़ाते हुए अपराधियों के कृत्य का विरोध करने का साहस बढ़ाया।
एसएसपी के निर्देशन में जगनेर थाने में तैनात महिला पुलिस कांस्टेबल शीलम यादव व रंजना पाल ने कस्बे में स्थित कंपोजिट परिषदीय विद्यालय में मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को सशक्त बनाने के लिए कानून व्यवस्था का पाठ पढ़ाया।
Screenshot_2022-08-24-15-54-09-23_7352322957d4404136654ef4adb64504.jpg
यदि कहीं कोई अराजक तत्व हरकत करता है, तो छात्राओं और महिलाओं को यह बात अपने स्वजन, शिक्षक या पुलिस को जरूर बताएं। बात छुपाने से अपराधियों के हौसले बुलंद होते हैं और अपराध बढ़ता है।महिला कांस्टेबल ने 1090 नंबर पर बेझिझक कॉल करके अपनी सारी समस्या बता सकती हैं। वहां कॉल सुनने वाली आपकी बहन होगी। अपराधियों की हरकतों को आप छुपाएं नहीं तो अपराध नहीं बढ़ेगा।आपकी सूचना पर तुरंत पुलिस पहुंचेगी।