लाइफ लाइन पर भीख मांग रहा बचपन

in #wortheum2 years ago

लाइफ लाइन पर भीख मांग रहा बचपन

एमजी रोड के सर्वे में 64 बच्चे भीख मांगते मिले

नरेश पारस ने पुलिस तथा प्रशासन को सौंपी रिपोर्ट
IMG-20220825-WA0162.jpg
आगरा शहर की लाइफ लाइन कही जाने वाली एमजी रोड सड़क भिखारियों के कब्जे में हैं। कदम कदम पर भिखारियों का जमघट है। बड़े पैमाने पर बच्चों से भिक्षावृत्ति कराई जा रही है। बच्चे चौराहों पर भीख मांगते नजर आते हैं। महिलाएं छोटे-छोटे बच्चों को गोद में लेकर भीख मांगती हैं। 8-12 वर्ष की आयु के बच्चों से चौराहों पर भीख मंगवाई जा रही है। बकायदा उनको भीख मांगने की टिप्स दी जाती हैं तथा स्पॉट दिए जाते हैं। बाद में एक व्यक्ति उनसे पैसों का कलेक्शन करता है। मजबूरी के साथ-साथ भीख मंगवाने वाला गिरोह भी सक्रीय हो सकता है। फोटो खींचने पर बच्चे तथा महिलाएं चेहरा छुपा लेते हैं। भाग जाते हैं। कुछ शारीरिक विकलांगता का नाटक करते हैं। यह खुलास चाइल्ड राइट््स एक्टिविस्ट एवं महफूज संस्था के सर्वे में हुआ। नरेश पारस द्वारा अपने वालेंटियर्स के साथ 20-22 अगस्त 2022 को एमजी रोड पर तीन दिवसीय सर्वे किया। जिसमें 64 बच्चे भीख मांगते पाए गए। यह बच्चे भगवान टाकीज, सूरसदन, हरीपर्वत, सेंटजोंस, साईं की तकिया तथा प्रतापपुरा प्रतापपुरा चौराहा पर भीख मांगते मिले।