शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए नियमित योगाभ्यास करना चाहिए: एसडीएम शर्मा

in #wortheum3 months ago

बीदासर। अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में अन्तराष्ट्रीय योग दिवस समिति एवं जैन श्वैताम्बर तेरापंथी सभा के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार की सुबह तेरापंथ परिसर में योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक पवन कुमार जांगिड़ ने योगाभ्यास करवाया। योग दिवस पर आचार्य महाश्रमण की सुशिष्या व समाधी केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी कार्तिक यशा ने कहा कि यह देश ऋषियों मुनियों का देश है, शरीर को स्वस्थ रखने, बीमारियों से बचने एवं तनाव मुक्त रहने के लिए योग जरूरी है। यदि हमें शारीरिक व मानसिक बीमारियों व तनाव मुक्त रहना है, तो प्रतिदिन योगाभ्यास करना चाहिए। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी सुमन शर्मा ने कहा कि योग को दैनिक दिनचर्या में शामिल करें। हमें नियमित रूप से योगाभ्यास करना चाहिए, ताकि हम शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रह सके। योग दिवस कार्यक्रम मे तहसीलदार सुरेन्द्र भास्कर, मुकेश सिहाग, ब्लाॅक नोडल अधिकारी डॉ. सिद्धार्थ जोशी, राजेंद्र कुमार घोशल्या, जीवराज सिंह, सीबीईओ संदीप व्यास, अणुव्रत समिति के उपाध्यक्ष दानमल बांठिया, सुरेश कुमार ज्यानु, मनमोहन शर्मा, महावीर बैद सहित बड़ी संख्या में महिला एवं बालिकाएं उपस्थित रही। दूसरी ओर ग्राम सांडवा की पीएमश्री लक्ष्मी नारायण तापड़िया राउमावि में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस दौरान विद्यालय संस्था प्रधान हेमाराम मेघवाल ने योग के महत्व के बारे जानकारी दी। इस मौके पर डॉ. दिनेश वर्मा, शंकर मारू, नेमीचंद, लालचंद पुरोहित, पवन कुमार, रामदेवा राम, भंवरलाल सहित अनेकों ग्रामवासी व विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
IMG-20240621-WA0002.jpg

IMG-20240621-WA0001.jpg