*शिक्षण संस्थानों में जॉब फेयर को लेकर किया जागरूक*

in #wortheum2 years ago

लाडनूं। राजस्थान सरकार द्वारा निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करने के क्रम में सूचना एवं प्रौद्योगिक विभाग राजस्थान द्वारा आयोजित दिनांक 11/11/2022 - 12-11-2022 को IT फील्ड के उम्मीदवारों यथा डिग्री, डिप्लोमा, ITI, GRADUATE, POST ग्रेजुएट, फ्रेशर्स एवम अन्य IT अनुभवी उम्मीदवार के लिए IT JOB FAIR राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज, रेजीडेंसी रोड, जोधपुर में आयोजित किया जा रहा है।
यह IT JOB FAIR में इस वर्ष 200 से अधिक IT, ITES, बीपीओ, इंफ्रास्ट्रक्चर ,। इंजीनियरिंग, टेलीकॉम, सिविल, बैंकिंग, कंससल्टिंग, पेट्रोलियम, रिटेल, इलेक्ट्रिकल इत्यादि कंपनियों द्वारा IT सेक्टर्स की जॉब्स ऑफर की जावेगी। इच्छुक आवेदक उक्त जॉब फेयर/ रोजगार मेले में रजिस्ट्रेशन/ पंजीकरण हेतु itjobfair.rajasthan.gov.in पर अपना आवेदन ऑनलाइन जमा करवाकर पंजीकरण करवा सकते है। उक्त job fair के प्रचार प्रसार के क्रम में सूचना एवम प्रौद्योगिकी विभाग लाडनूं के कार्मिक कन्हैया लाल सोनी, सूचना सहायक द्वारा उपखंड लाडनूं के ग्राम निम्बी जोधा में अवस्तिथ टैगोर महाविधालय तथा नवीन विद्यापीठ इंस्टीट्यूट के छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया एवम संस्था के टैगोरमहाविधालय प्रधानचार्य बाबूलाल तथा नवीन विद्यापीठ के भगवान सिंह को इस संबध में ज्यादा से ज्यादा छात्र- छात्राओं को प्रेरित करने हेतु निवेदन किया।IMG-20221107-WA0013.jpg