जीवन को जल की तलाश:–पानी के लिए मची त्राहि-त्राहि बांजाकुडी जल समस्या पर किया प्रदर्शन:

in #wortheum2 years ago

IMG-20221006-WA0090.jpgबांजाकुडी गांव के लोगो के जीवन को जल की तलाश है "पानी" की जरूरत किसे नहीं होती। पानी, मिट्टी और ब्यार यही जीने के वास्तव में आधार हैं एक की भी कमी हो तो जीवन में हाहाकार मचना लाजमी है क्योंकि इनके बिना तो जीवन ही संभव नहीं है वही बांजाकुडी में पीने के पानी की समस्याओं को चलते ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है पीने का पानी नहीं मिलने से ग्रामीणों के जीवन में हाहाकार और त्राहि त्राहि मच गया है बांजाकुडी गांव में पीने के पानी की समस्याओं व पेयजल की किल्लत को लेकर भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है 2 महीनों में 4 बार पानी मिलने से ग्रामीणों में हाहाकार मच गया है पानी की समस्याओं से परेशान महिलाएं दूरदराज से पानी लाने को मजबूर है दो किलोमीटर के चक्कर निकालने पर महिलाएं दो घड़े पीने के पानी लेकर आती है वही गांव में 2 महीनों से आ रही पेयजल किल्लत को लेकर ग्रामीणों ने गुरुवार को गांव के जलदाय विभाग कार्यालय और पीएचइडी पंप के रूम के बाहर ताला लगा कर हंगामा कर प्रदूषण किया वह गांव के लोगों ने बताया कि पिछले 2 महीनों से जलापूर्ति समय पर नहीं आ रही हैं कार्यरत पंप चलक संपतराज व अधिकारियों को बार बार सूचित करने पर भी जलापूर्ति सुचारू नहीं की जा रही है जो 20 से 25 दिनों से पूरा गांव समस्याओं से जूझ रहा है वहीं ग्रामीणों ने पिएचईडी, पंप चालक रूम पर ताला लगा दिया जब तक जलापूर्ति जल समस्या दूर नहीं होगी तब तक ताला नहीं खोला जाएगा वही पानी की समस्या दूर नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी
पंप चालक संपतराज माली ने बताया:–की गांव में पानी की किल्लत इसलिए आ रही है कि बोरिंग पानी की मोटर व लोडिंग खराब हो जाने से गांव में पानी की सप्लाई में दिक्कत आ रही है हमारे पास आगे से पानी की मोटर आता ही सप्लाई सुचारू कर दी जाएगी
ग्रामीणों का कहना है:–पानी की समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने अपने हाल है बेहाल बताए हैं बताया कि घर के जरूरी कार्यों के लिए भी पानी नहीं मिल पा रहा है ऐसे में मजबूरन ग्रामीणों को दूरदराज से पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही हैं या 500 से ₹700 देकर पानी के टैंकर डलवाने को मजबूर है पानी का संकट खड़ा होने से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है लोगों ने प्रशासन से समस्याओं के समाधान की मांग की इसी मौके पर पूर्व सरपंच प्रतिनिधि नाथूराम भड़ियास, गजेंद्र सिंह ओमप्रकाश चौकीदार नाथूराम चौकीदार टीनू सिंह, मनीष चौधरी, हनुमान राम, सत्यनाम चौकीदार, पुनाराम जसवाल, मालाराम, बाबूराम, राणाराम गुर्जर सहित कई लोगों ने हंगामा कर प्रदर्शन किया-/