नर में नारायण का वास होता है-------------- महंत 1008

in #wortheum2 years ago

आज श्री श्री 1008 महंत श्री महेंद्र पुरी आसपहाड़ दरबार का आज फालना अल प्रवास पर आये उन्होंने कहा कि मानव को इस संसार के प्रत्येक जीव पर दया करनी चाहिए और हरे वृक्ष नहीं काटने चाहिए यही सच्चा मानव धर्म है पर सेवा में जो सुख मिलता है वह कहीं और नहीं नर में नारायण का वास होता है अगर व्यक्ति किसी जरूरतमंद गरीब या असहाय की सेवा उसकी मदद करता है तो वह ईश्वर की सेवा समान होती है क्योंकि नर में ही नारायण का वास होता है हमें इस संसार में औपचारिकता छोड़कर हकीकत में सेवा कार्य करना चाहिए यही सच्चा मानव धर्म होता है यह बात आज अल प्रवास में आने पर धार्मिक बंधुओं को कहीं इस अवसर पर रतन चौधरी,अमित मेहता,दोला राम,नमरदान चौधरी,धनाराम सत्यपाल चौधरी,हितेश चौधरी, सखा पूरी,श्याम वन,मिठालाल सैन,जितेंद्र कलावत आदि लोगों की उपस्थिति में प्रवचन कार्यक्रम संपन्न हुआ।