गौतम अदाणी बनेंगे एनडीटीवी के सबसे बड़े शेयरधारक

in #wortheum2 years ago

एशिया के सबसे रईस शख़्स गौतम अदाणी के नियंत्रण वाले अदाणी ग्रुप ने मीडिया कंपनी एनडीटीवी में अप्रत्यक्ष रूप से 29.18 फ़ीसदी हिस्सा ख़रीद लिया है.

कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज़ एनएसई को बताया है कि वह एनडीटीवी में 26 फ़ीसदी और हिस्सेदारी ख़रीदने के लिए ओपन ऑफ़र भी लाएगी._126421543_a8358dd5-65d4-4866-9fef-735145c551be.jpg.jpeg
तीन कंपनियां मिलकर लाएंगी ओपन ऑफ़र
एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक एएमएनएल और अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के साथ वीसीपीएल एनडीटीवी में 26 फ़ीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी ख़रीदने के लिए एक ओपन ऑफ़र लाएंगी.
ये ओपन ऑफ़र 294 रुपये प्रति शेयर के भाव पर होगा, जो कि शेयर की मौजूदा क़ीमत से करीब 20 फ़ीसदी कम है. मंगलवार को एनडीटीवी का शेयर 366 रुपये पर बंद हुआ था. यानी 26 फ़ीसदी की अतिरिक्त हिस्सेदारी ख़रीदने के लिए अदाणी समूह 493 करोड़ रुपये ख़र्च करेगा.

उधर, एनडीटीवी ने एक्सचेंज को बताया कि वीसीपीएल ने इस संबंध में उसे कोई जानकारी नहीं दी. एनडीटीवी ने बताया, "एनडीटीवी के संस्थापक और कंपनी ये स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि वीसीपीएल ने कर्ज़ को इक्विटी में बदलने के अधिकार का इस्तेमाल हमसे बातचीत और हमारी सहमति के बिना लिया है. हमें इस क़दम की जानकारी आज ही मिली है. हमने कल ही एक्सचेंज को बताया था कि संस्थापकों की हिस्सेदारी में कोई बदलाव नहीं है."

एनडीटीवी के प्रमोटर्स प्रणॉय रॉय के नाम कंपनी में 15.94 फ़ीसदी हिस्सेदारी है, जबकि उनकी पत्नी और राधिका रॉय के कंपनी में 16.32 फ़ीसदी हिस्सा है. प्रणॉय और राधिका ही आरआरपीआर के प्रमोटर्स थे, इस कंपनी के पास एनडीटीवी के 29.18 फ़ीसदी शेयर थे.

Sort:  

Plz like my post sir