तीन किसानों की करीब एक लाख रुपए की गेंहू की फसल में लगी आग,महिला झुलसी।

in #wortheum2 years ago (edited)

15573004455cd284dd26f8b9.34435057.jpg
खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के मुबारिकपुर गांव के जंगल मे बिजली लाईन की चिंगारी से तीन किसानों की एक लाख रुपये से अधिक कीमत की गेहूं फसल जलकर राख हो गई। गेहूं की कटाई कर रही एक महिला मजदूर भी आग में झुलस गई। ग्रामीणों ने एसडीएम से पीडित किसानों को क्षतिपूर्ति मुआवजा दिलवाने की मांग की।
मुबारिकपुर गांव मे रविंद्र और बसंत परिवार के साथ रहते हैं। दोनों कृषि कार्य करते हैं। दोनों के खेत भी पास पास है। दोनों ने खेतों में गेहूं की फसल बोई हुई थी। इनके खेतों से लगे हुए खेकड़ा के मोहल्ला मुंडाला निवासी सचिन धाम के खेत है। उसने भी खेत में गेहूं की फसल बोई हुई है। शनिवार की दोपहर दो बजे रविंद्र के खेतों के ऊपर से गुजर रही उच्च क्षमता की बिजली लाईन में तेज स्पार्किंग हुई। बिजली चिंगारी से गेहूं की फसल में आग लग गई। तेज हवा के चलते आग ने चंद मिनटों में ही विकराल रूप धारण कर लिया। बसंत व सचिन धामा की गेहूं की फसल को भी लपेटे में ले लिया। जब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। तब तक रविंद्र की दो बीघा, बसंत की पांच बीघा और सचिन धामा की एक बीघा गेहूं फसल जल चुकी थी। आग में सचिन के खेत पर गेहूं की कटाई कर रही महिला श्रमिक रामकली भी झुलस गई। पीडित किसानों के मुताबिक जली गेहूं फसल की कीमत एक लाख रूपये से अधिक की है। पीड़ित किसानों ने ग्रामीणों के साथ एसडीएम कार्यालय पर पहुंचकर क्षतिपूर्ति मुआवजा दिलवाने की मांग की। एसडीएम अजय कुमार का कहना है कि जली फसल की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

Sort:  

मैंने आपको फॉलो किया आप भी मुझे फॉलो करे