यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणाम आने में होगी देर! जानें- कब तक आ सकता है रिजल्ट

in #wortheum2 years ago

UP Board Result 2022: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जून के दूसरे सप्ताह में आएगा. बोर्ड ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है. अभी कॉपियां चेक करने का काम बहुत तेजी से चल रहा है. चेक करने का काम 23 अप्रैल से शुरू हुआ था और यह कल यानी 7 मई शनिवार तक चलेगा. सरकार को भेजे एक प्रस्ताव में रिजल्ट जून के दूसरे सप्ताह में घोषित करने की बात कही गई है.

चेक करने का काम अंतिम दौर में
बता दें कि, इस वर्ष यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 मार्च 2022 से 13 अप्रैल 2022 के बीच आयोजित की गई थी. हालांकि अभी बोर्ड ने यह नहीं बताया है कि किस दिन रिजल्ट आएगा. प्रदेश के 271 केंद्रों पर कॉपियां चेक करने का काम अब अपने अंतिम दौर में चल रहा है. इसके साथ ही रिजल्ट तैयार करने का काम भी तेजी से चल रहा है. स्कूलों से सभी प्रैक्टिकल परीक्षाओं के अंक मांगे गए हैं.