भारत मैं तेयार हो रहीं है वैक्सीन

in #wortheum2 years ago

इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया नोवावैक्स के साथ एक ओमिक्रोन वेरिएंट वैक्सीन पर काम कर रहा है. संस्थान के प्रमुख अदार पूनावाला ने एनडीटीवी को दिए अपने इंटरव्यू में बताया कि भारत में ओमिक्रोन वेरिएंट के लिए एक खास वैक्सीन तैयार हो रही है, इसके साल के अंत तक आ जाने की उम्मीद है.

उन्होंने कहा कि टीका विशेष तौर पर ओमिक्रोन के बीए5 सब वर्जन के लिए है. जिसके लिए यूके ने एक अपडेटेड मॉडर्ना वैक्सीन को मंजूरी दी है. ये टीका ओमिक्रोन वैरिएंट के साथ-साथ वायरस के मूल रूप के लिए भी कारगर है.72F4F168-C8BF-45F9-8E10-2D80C298C317.jpeg

Sort:  

https://wortheum.news/@kunalagrawal#
👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻
Sir/Ma'am please follow me and like my post.