साइकिल, बाइक या कार छोड़ो, चोरों ने बस स्टैंड से सरकारी बस पार कर दी, ड्राइवर सस्पेंड

in #wortheum2 years ago

आज तक आपने क्या-क्या चोरी होने की खबरें सुनीं हैं! पैसा चोरी होने की, सामान चोरी होने की, साइकिल, बाइक और ज्यादा से ज्यादा कार चोरी होने की खबर सुनी होगी. लेकिन उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) में बस चोरी होने का मामला सामने आया है. चोरों ने उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन विभाग (UP Transport) की बस को बस स्टैंड से ही चोरी कर लिया. रोडवेज बस चोरी होने के बाद ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया गया है. मामले की विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं.आजतक से जुड़े कृष्ण गोपाल राज की रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना बरेली के रोडवेज बस अड्डे पर घटी. यूपी रोडवेज की बस संख्या UP25 AT5255 को चोरों ने चोरी कर लिया. घटना का पता चलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंचा, तो बस की तलाश के लिए छानबीन शुरू हुई.अधिकारियों के मुताबिक, शुरूआती जांच में चालक की लापरवाही सामने आई है. जिसके बाद बस चालक पर कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया गया है.

बरेली के रोडवेज के अधिकारियों के मुताबिक, ये घटना बेहद हैरान करने वाली है. उनके मुताबिक, नियमित रूप से हर रोज रोडवेज बसों को तय रूट से वापस आने के बाद स्टैंड पर खड़ा करवा दिया जाता है. लेकिन 31 अगस्त की रात बस चोरी हो गई और किसी को भनक तक न लगी. चौंकाने वाली बात ये भी है सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बावजूद चोरों ने रोडवेज बस चुरा ली.

Sort:  

Please like my post mam