बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे: नंद गोपाल ‘नंदी’

in #wortheum2 years ago

-पूर्व की सरकारों ने बुन्देलखण्ड की उपेक्षा की
n40471952416579573732921b0ca60710a0f635eb9bc225ff0924c80b4bf2b96bd0a31e2c2be4118ee7c02c.jpg
जालौन,16 जुलाई(हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को जालौन पहुंचकर बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस-वे राष्ट्र को समर्पित किया। इस अवसर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुन्देली गमछा भेंटकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री को चितेरी शैली में बनाया गया भगवान सूर्य का प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया गया।

इस अवसर पर औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल नंदी ने स्वागत भाषण करते हुए कहा कि बुन्देखण्ड की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत बहुत ही समृद्ध है। पूर्व की सरकारों ने बुन्देलखण्ड की उपेक्षा की। यहां पर जानबूझकर विकास की परियोजनाओं का लटकाकर रखा जाता था। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे जहां युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध करायेगा, वहीं बुन्देलखण्ड क्षेत्र के लिए यह एक्सप्रेस-वे वरदान साबित होगा। अब उत्तर प्रदेश की पहचान जातिवाद, परिवारवार, माफियावाद से नहीं बल्कि एक्सप्रेस-वे से हो रही है।

एक्सप्रेस-वे 296 किलोमीटर लम्बा

बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस-वे उदघाटन के दिन जालौन में ही नहीं बल्कि पूरे बुन्देलखण्ड क्षेत्र में जश्न का माहौल है। एक्सप्रेस-वे 296 किलोमीटर लम्बा है। यह एक्सप्रेस-वे चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा जिले से होकर गुजरता है। इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण 36 महीने में होना था लेकिन मात्र 28 महीने में काम पूरा हो गया है।

इसके बन जाने से बुन्देलखण्ड क्षेत्र में रोजगार एवं निवेश के अवसरों में बढ़ोत्तरी होगी। इसके आसपास के कम विकसित क्षेत्रों में कृषि, वाणिज्य, पर्यटन तथा उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। यह एक्सप्रेस-वे कृषि उत्पादन क्षेत्रों को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से जोड़ने के लिए औद्योगिक कारिडोर के रूप में सहायक होगा। बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे पर सुरक्षा हेतु पुलिस पेट्रोलिंग एवं एम्बुलेंस वाहन की पर्याप्त व्यवस्था है। ट्रैफिक सुरक्षा हेतु एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेन्ट सिस्टम लगा है।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केन्द्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, राज्यमंत्री औद्योगिक विकास जसवंत सिंह सैनी, राज्यमंत्री रामकेश निषाद, राज्यमंत्री मनोहर लाल कोरी, जिला पंचायत अध्यक्ष जालौन घनश्याम अनुरागी, झांसी-ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा, हमीरपुर सांसद कुंवर पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल,इटावा सांसद डा.राम शंकर कठेरिया और चित्रकूट सांसद आर.के.सिंह पटेल व बड़ी संख्या में जनता उपस्थित रही।

हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/दिलीप