सांसद मेनका गांधी ने दिया अल्टीमेटम, कहा- 'गलत आदमी से ले लिया पंगा, जाना पड़ेगा जेल'

in #wortheum2 years ago

पूर्व केंद्रीय मंत्री और सुल्तानपुर (Sultanpur) की सांसद मेनका गांधी (BJP MP Maneka Gandhi) ने अपने संसदीय क्षेत्र दौरे के दूसरे दिन सोमवार को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में 87 करोड़ लागत से बनने वाली 107 किलोमीटर लंबी 16 सड़कों की सौगात जनपदवासियों को दी है, जिसमें 9 सड़कें पीएमजीएसवाई और 7 सड़कें आरईएस विभाग द्वारा बनाई जाएंगी. सांसद मेनका गांधी ने अपने दो दिवसीय दौरे में सुंदरीकरण प्रोजेक्ट की संस्था भुवन प्रोजेक्ट को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि गलत आदमी से पंगा ले लिया, जेल जाना पड़ेगा, साढ़े तीन माह के काम में 3 साल लगा दिया. सांसद ने कहा कि, चेहरा और नाम बदलकर गोरखधंधा करता रहा. झांसा देकर चौड़ीकरण का प्रोजेक्ट लिया. अब लोक निर्माण मंत्री से शिकायत की जाएगी.इस बीच सांसद मेनका ने टांडा-बांदा रोड पर सेमरी के पास बने टोल टैक्स वसूली पर अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा राष्ट्रीय राजमार्ग-128 के कटका बाजार से अकबरपुर तक का भाग अत्यन्त गड्ढा युक्त और क्षतिग्रस्त हो गया है. खराब सड़क के बावजूद टोल वसूला जा रहा है. यह बेहद आपत्तिजनक है. उन्होंने बताया कि मैंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को 16 अक्टूबर को पत्र लिखकर इसकी शिकायत की है. उन्होंने नितिन गडकरी को लिखे पत्र में सेमरी बाजार के पूर्व केवटाही ग्राम में बने टोल द्वार पर तत्काल प्रभाव से टोल टैक्स की वसूली बंद करने और टूटी सड़कों के निर्माण करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित करने का अनुरोध किया है.c493527d287e1a88c50dbed8f9b8eed21666065363235486_original.jpg