UP: ट्रेन में PET परीक्षा देने वालों की भीड़ देख दिमाग चकरा जाएगा!

in #wortheum2 years ago

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Subordinate Services Selection Commission) द्वारा कराई जा रही PET (Preliminary Eligibility Test)2022 को लेकर स्टूडेंट्स की तस्वीरें दिनभर वायरल रहीं. 15 और 16 अक्टूबर को आयोजित एग्जाम को लेकर शुक्रवार की रात से ही यूपी के सभी स्टेशनों पर स्टूडेंट्स की भारी भीड़ जमा रही. एग्जाम में करीब 37 लाख स्टूडेंट्स शामिल हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर्स 300 से 400 किलोमीटर दूर दिए गए हैं.सोशल मीडिया पर PET 2022 के स्टूडेंट्स की परेशान होते हुए फोटोज़ वायरल हो रही हैं. सोशल मीडिया पर एक फ़ोटो ट्रेन के अंदर की भी वायरल है. इस फ़ोटो से पता चलता है एक ट्रेन के डिब्बे में लगभग 200 से भी ज़्यादा स्टूडेंट्स भरे हुए हैं. डिब्बे में पैर रखने की भी जगह नहीं है. गोरखपुर रेलवे स्टेशन की भी फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल है. फ़ोटो में प्लेटफार्म नंबर 7,8,5,6 पर सिर्फ स्टूडेंट्स की लाइन ही दिख रही है. pro.jpeg