नीतीश सरकार का राज्यकर्मियों को दिवाली गिफ्ट, महंगाई भत्ता 4% बढ़ा; बिहार कैबिनेट का फैसला

in #wortheum2 years ago

बिहार सरकार ने सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता में 4 फीसदी बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। बिहार कैबिनेट की गुरुवार को हुई बैठक में इसकी मंजूरी दे दी गई। इस बैठक में कुल 21 एजेंडों पर मुहर लगाई गई है।दीपावली से पहले नीतीश सरकार ने राज्यकर्मियों को एक बड़ा तोहफा दिया है। राज्य सरकार के सरकारी सेवकों और पेंशनभोगियों की महंगाई भत्ता चार प्रतिशत बढ़ा दी गई है। राज्य कैबिनेट ने इस चार प्रतिशत की वृद्धि की मंजूरी दे दी है। इस बढ़े हुए भत्ता का लाभ एक जुलाई, 2022 के प्रभाव से मिलेगा। इससे राज्य सरकार का सालाना 863 करोड़ अतिरिक्त खर्च होगा। इस वृद्धि का लाभ चार लाख से अधिक कार्यरत कर्मियों और तीन लाख पेंशनधारियों को मिलेगा।11 जिलों के 96 प्रखंडों के 937 पंचायतों के 7841 गांव सूखाग्रस घोषित कर दिये गये हैं। इन क्षेत्रों में 30 प्रतिशत से अधिक की बारिश में कमी और 70 प्रतिशत के कम क्षेत्र में फसल लगे हैं। राज्य सरकार ने क्षेत्रवार आकलन कर यह निर्णय लिया है। आपदा प्रबंधन विभाग के इस प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दी गई।_1665668539.jpg