बारिश के कारण विश्वविद्यालयों और डिग्री कालेजों में भी अवकाश घोषित, कल भी वर्षा की चेतावनी

in #wortheum2 years ago

उच्च शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश काफी विलंब से जारी हो सका। ऐसे में तमाम शिक्षण संस्थान खुले। अब मंगलवार को जिले में डीएम द्वारा अवकाश घोषित किए जाने पर विश्वविद्यालय व डिग्री कालेज भी बंद रहेंगे।उत्तर प्रदेश में भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए जिन जिलों में जिलाधिकारियों ने इंटरमीडिएट तक के स्कूलों में मंगलवार को भी छुट्टी घोषित की है, वहां अब विश्वविद्यालय और डिग्री कालेजों में भी अवकाश रहेगा। विशेष सचिव, उच्च शिक्षा मनोज कुमार की ओर से आदेश जारी किया गया है कि बारिश के कारण छुट्टी होने पर विश्वविद्यालय व कालेजों में भी अवकाश रहेगा।दरअसल, रविवार से हो रही भारी बारिश को देखते हुए कई जिलों में सोमवार को जिलाधिकारियों द्वारा इंटरमीडिएट तक के स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया गया था। वहीं विश्वविद्यालय व डिग्री कालेजों में अवकाश होने की कोई घोषणा न होने से विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों और कर्मचारियों को मुसीबत का सामना करना पड़ा। जैसे-तैसे वह अपने-अपने संस्थान पहुंच सके। विलंब से जारी हो सका आदेश

उधर, उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के पास भी छुट्टी को लेकर फोन घनघनाने लगे। ऐसे में सोमवार व मंगलवार को उच्च शिक्षण संस्थान भी बंद करने का आदेश काफी विलंब से जारी हो सका। ऐसे में तमाम उच्च शिक्षण संस्थान खुले भी। फिलहाल अब मंगलवार को जिले में डीएम द्वारा अवकाश घोषित किए जाने पर विश्वविद्यालय व डिग्री कालेज भी बंद रहेंगे।10_10_2022-rain_in_up_23131779.jpeg