Lunar Eclipse 2022: 8 नवंबर को खग्रास चंद्रग्रहण, न्यूनतम भाग होगा ग्रसित , 4 घंटे होगी अवधि, सूतक

in #wortheum2 years ago

कार्तिक पूर्णिमा के दिन मंगलवार को चंद्रग्रहण होने वाला है जो इस बार कार्तिक पूर्णिंमा को बहुत विशेष बना रहा है। चंद्रग्रहण का प्रभाव सामाजिक, भौगोलिक और व्यक्तिगत रूप से समस्याओं को तो बढ़ाएगा लेकिन ग्रहणकाल को दान पुण्य साधना आदि के लिए बहुत श्रेष्ठ माना गया है। कार्तिक पूर्णिमा स्वयं में उपासना, साधना, दान पुण्य आदि के लिए वर्षभर में सबसे श्रेष्ठ दिन होता है। इसलिए आध्यात्मिक दृष्टि से इस बार कार्तिक पूर्णिमा का दिन बहुत विशेष रहेगा।

ज्योतिषविद विभोर इंदुसुत कहते हैं कि ये चंद्रग्रहण खग्रास चंद्रग्रहण है, जिसमें चंद्र का न्यूनतम भाग ही ग्रसित होता है। ये चंद्रग्रहण दोपहर 2 बजकर 39 मिनट पर शुरू होगा और शाम 6 बजकर 19 मिनट तक रहेगा यानि लगभग चार घंटे का ग्रहण होगा…। वे कहते हैं कि चंद्रग्रहण दोपहर में ही आरंभ हो जायेगा लेकिन भारत में चंद्रोदय संध्याकाल में होगा, इसलिए भारत में ये चंद्रग्रहण स्पष्ट रूप से लगभग शाम 5.30 से 6.20 के मध्य दिखाई देगा।