बिहार में सरकार जमाते ही ऐक्शन में नीतीश, योगी के गढ़ पर नजर; 2024 के रण की भी तैयारी

in #wortheum2 years ago

बिहार में बीजेपी गठबंधन से अलग होने के बाद जेडीयू उत्तर प्रदेश में और खास तौर पर बिहार की सीमा से लगे पूर्वी जिलों में अपना आधार मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है। इसी कड़ी में जेडीयू ने बाहुबली नेता और जौनपुर के पूर्व लोकसभा सांसद धनंजय सिंह को उत्तर प्रदेश में पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है। धनंजय सिंह ने गृह जिले की मल्हानी सीट से 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन वो जीत नहीं सके थे। उनकी पत्नी श्रीकला रेड्डी जौनपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष हैं।

मंगलवार को लखनऊ में प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल की अध्यक्षता में जदयू प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें धनंजय सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। इस दौरान पार्टी नेताओं ने बिहार में जद (यू) और राष्ट्रीय जनता दल की 'महागठबंधन' सरकार का स्वागत किया। सभा को संबोधित करते हुए पटेल ने कहा कि जेडीयू की उत्तर प्रदेश में भी अपने कैडर का विस्तार करने की योजना है।