Nupur Sharma के समर्थन में उतरीं कंगना रानौट, कट्टरपंथियों की धमकियों पर बोलीं- अदालत जाएं,

in #wortheum2 years ago

राज्य ब्यूरो, मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रानौट अपने बेबाक बयानों के चलते हर समय चर्चाओं में बनी रहती हैं। कंगना का ताजा बयान भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में है, जोकि अपने एक बयान के कारण इन दिनों मुस्लिम समुदाय का निशाना बन रहीं हैं। अभिनेत्री कंगना रानौट ने कहा है कि नूपुर को अपने विचार रखने का अधिकार है। नूपुर शर्मा को करीब 10 दिन पहले दिए गए उनके एक विवादास्पद बयान के कारण भारतीय जनता पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। हालांकि नूपुर ने अपना बयान वापस लेते हुए माफी भी मांग ली है, लेकिन इस्लामी कट्टरपंथियों की ओर से उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं। इन धमकियों के कारण दिल्ली पुलिस ने उन्हें मंगलवार से उन्हें सुरक्षा भी प्रदान की

आज अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर नूपुर शर्मा का समर्थन करते हुए सिने अभिनेत्री कंगना रानौट ने कहा कि नूपुर को अपने विचार रखने का पूरा अधिकार है। हम देख रहे हैं कि उन्हें कई तरह की धमकियां दी जा रही हैं। जब रोजाना हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया जाता है, तो हम अदालत जाते हैं। आप भी वैसा ही करिए। गुंडागर्दी करने की क्या जरूरत है ।

कंगना आगे लिखती हैं कि यह कोई अफगानिस्तान नहीं है। जो लोग भूल गए हों, उन्हें बताना चाहूंगी कि यहां बाकायदा लोकतांत्रिक पद्धति से चुनी हुई सरकार है। बता दें कि जिस प्रकार कंगना ने नूपुर शर्मा के समर्थन में बयान दिया है, उसी तरह सिने जगत की कई हस्तियां पिछले दो दिनों से नूपुर शर्मा और केंद्र की भाजपा सरकार के विरोध में बयान दे रही हैं। इनमें अभिनेत्री स्वरा भास्कर, ऋचा चड्ढा एवं अभिनेता गुलशन देवैया शामिल हैं।
07_06_2022-kanagana_and_nupur_22782866.jpg

दूसरी ओर ठाणे के मुंब्रा पुलिस थाने में नूपुर शर्मा के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मुंब्रा पुलिस ने उन्हें 22 जून के अपने समक्ष उपस्थित होकर बयान दर्ज कराने को कहा है। पुलिस नूपुर को स्पीड पोस्ट के जरिए यह सम्मन भेजा है।

इससे पहले मुंबई पुलिस भी दक्षिण मुंबई के पायधुनी पुलिस थाने में नूपुर शर्मा के विरुद्ध एक प्राथमिकी 28 मई को दर्ज कर चुकी है। यह रिपोर्ट आईपीसी की धाराओं 295ए, 153ए तथा 505(2) के तहत दर्ज की गई है। मुंबई पुलिस ने इस रिपोर्ट के आधार पर उस टेलीविजन चैनल से नूपुर शर्मा के बस बयान के अंश की फुटेज मांगी है, जिसके कारण उनपर प्राथमिकी दर्ज की गई है।