ताइवान को लेकर चीन और अमेरिका फिर आमने सामने, क्या है ये विवाद

in #wortheum2 years ago

अमेरिका और चीन के बीच ताइवान को लेकर एक बार फिर ज़ुबानी जंग हुई है. जापान की यात्रा पर गए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने ताइवान को लेकर एक टिप्पणी की है जिस पर चीन सरकार ने सख़्त एतराज़ जताया है.

जो बाइडन ने सोमवार को कहा कि वह ताइवान की सुरक्षा के लिए ताक़त का इस्तेमाल करना चाहेंगे. जापान के प्रधानमंत्री के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ़्रेंस में जब बाइडन से पूछा गया कि यदि ताइवान पर हमला होता है तो क्या अमेरिकी उसका साथ देगा. तो इसके जवाब में बाइडन ने हाँ कहा.

बाइडन ने साथ ही कहा, ''हम वन चाइना नीति को लेकर सहमत हैं. हमने इस नीति पर हस्ताक्षर किया है. लेकिन ताइवान को बलपूर्वक चीन में शामिल नहीं किया जा सकता है.''

इसके थोड़ी देर बाद चीन ने अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई. चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि वह अपने देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय एकता के मामले में कोई समझौता नहीं करेंगे.

चीनी विदेश मंत्री ने साथ ही कहा कि चीनी नागरिकों के संकल्प को कोई कमतर आँकने करने की ग़लती ना करे.