उन्नाव जिले का नाम किया रोशन UPSC में किया टॉप

in #wortheum2 years ago

उन्नाव जिला जिसे कलम और तलवार की धरती के नाम से भी जाना जाता है। जहाँ पर कई सारे महान क्रांतिकारी व साहित्यकारों ने जन्म लिया है, उसी कड़ी में आज उन्नाव जिले से एक और युवा प्रांजुल श्रीवास्तव (25) निवासी पी0 डी0 नगर उन्नाव ने UPSC परीक्षा में AIR - 299 लाकर जिले व अपने माता पिता का नाम रोशन किया आंकित से बात करने पे उन्होंने बताया कि उन्होंने बिना किसी कोचिंग संस्थान में पढ़े हुए अपने एक कमरे से पूरी तैयारी की व आज इस सफलता को हासिल किया है। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पूरे परिवार व बड़ी बहन जो कि स्वयं भी UPSC की तैयारी कर रही है, को अपनी प्रेरणा बताया और कहा कि जब भी वह निराश होते थे, तब बड़ी बहन ने उनको सकारात्मक ऊर्जा देने का काम किया है। व इसी के साथ ही प्रांजुल ने बताया कि यदि किसी चीज को चाह लिया जाए तो वह असंभव नही है। प्रांजुल ने बताया कि उनकी शुरुआती शिक्षा सेंट-लॉरेंस स्कूल से हुई उसके बाद कि शिक्षा की पूरी यात्रा प्रांजुल ने अपनी योग्यता के चलते छात्र वृत्ति से जुड़ी कई परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन कर छात्र वृत्ति के द्वारा पूरी की। प्रांजुल ने स्नातक में BS ( resarch ) IISC bangalore व परास्नातक में MS - impesial collage londan से ग्रहण की है।
प्रांजुल के पिता अरविन्द कुमार श्रीवास्तव - चीफ असिस्टेन्स व माता श्रीमती शशि श्रीवास्तव प्रशासनिक अधिकारी के रूप में जिलाधिकारी कार्यालय में कार्यरत है।