सबसे पुरानी T-20 लीग का 20वां सीजन की आज से होगी शुरुवात जिसमे काफी बड़े बड़े खिलाडी दिखाएंगे अपना खम दम

in #wortheum2 years ago

सबसे पुरानी T-20 लीग का 20वां सीजन:आज से शुरू होगा T-20 ब्लास्ट, शाहीन अफरीदी, पोलार्ड और सुनील नरेन समेत कई बड़े खिलाड़ी खेलेंगे

लंदन3 दिन पहले

एक ओर जहां देश में अगले 4 दिनों में IPL का धूम-धड़ाका थमने को है, वहीं इंग्लैंड में आज से T-20 क्रिकेट की सबसे पुरानी लीग T-20 ब्लास्ट के 20वें सीजन का आगाज हो रहा है। 18 टीमों वाली इस लीग में कुल 126 मुकाबले खेले जाएंगें। पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 11 बजे से यॉर्कशायर और वर्सेस्टरशायर के बीच खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला 16 जुलाई को होगा।

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) द्वारा आयोजित की जाने वाली T-20 ब्लास्ट लीग दुनिया की सबसे पुरानी प्रोफेशनल T-20 लीग है। इसका पहला सीजन 2003 में खेला गया था। यहीं से T-20 क्रिकेट पूरी दुनिया में फैला और खेल का सबसे लोकप्रिय फॉर्मेट बन गया। लीसेस्टरशायर इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है जो अब तक 3 बार खिताब जीत चुकी है।