लखनऊ नगर निगम ने विदेशी कुत्तों पर बढ़ाया कर और गाय पर भी ₹30 से बढ़ाकर ₹500 सालाना कर किया

in #wortheum2 years ago

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विदेशी कुत्तों के पालने पर नई कर व्यवस्था लागू की गई है आए दिन कुत्तों के काटने से तथा कुत्तों के हमले से लगातार कोई न कोई नई घटना सामने आ रही है अभी जो लेटेस्ट घटना घटी है और नोएडा और ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में घटी है लेकिन इसके पहले लखनऊ में भी एक पालतू कुत्ते ने अपने घर की मालकिन को ही काट कर उनकी जान ले ली थी इस वजह से लखनऊ नगर निगम कुत्ता पालने वाले लोगों के ऊपर ₹500 से बढ़ाकर ₹1000 सालाना कर दिया है यह विदेशी कुत्ता पालने के ऊपर किया गया है इसी तरह से जो लोग लखनऊ में गाय पालने का काम करते हैं उनका और दूध देने वाले जानवरों को भी सालाना कर ₹30 से बढ़ाकर ₹500 कर दिया गया है क्योंकि गए और पालतू जानवर जो सड़कों पर घूमते हैं नगर निगम उसके ऊपर कंट्रोल लगाना चाहती हैScreenshot_2022-11-19-22-20-19-20_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe7.jpgScreenshot_2022-11-19-22-20-19-20_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe7.jpg