लखनऊ में ऑटो टेंपो के लिए 72 स्टैंड तय किए गए ₹15 होगा किराया

in #wortheum2 years ago

Screenshot_2022-06-07-10-19-26-05_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe7.jpgलखनऊ में अवैध ऑटो टेंपो स्टैंड के संचालन को बंद करते हुए लखनऊ प्रशासन ने 72 स्टैंड को तय किया है जिस पर ऑटो वालों को ₹15 किराया देना होगा ऑटो और टेंपू के संचालन में अब मनमानी नहीं की जा सकती है वाहन नंबर के हिसाब से ही उनका मार्ग तय किया गया है साथ ही टेंपो और ऑटो की स्टैंड भी तय हो गए हैं अभी चालको से प्रतिदिन दबंग ₹20 किराया लेते थे जबकि नगर निगम उसे ₹15 किराया लेगा इससे एक चालकों की भी बचत होगी वहीं उन्हें पुलिस और दबंगों के उत्पीड़न से भी राहत मिलेगी सोमवार को नगर निगम मुख्यालय में हुई बैठक में टेंपो ऑटो स्टैंड के संचालन कराने और नान वेंडिंग जोन में लग रही दुकानों को हटाने हटाने को लेकर चर्चा हुई थी जिसमें यह व्यवस्था बनाई गई ऑटो एवं टेंपो स्टैंड के लिए चिन्हित किए गए प्रमुख स्थल में चारबाग टाटा मोटर्स से रविंद्रालय गौतम बुध मार्ग से एक