कूड़ा प्रबंधन के मामले में बिगड़ती लखनऊ की व्यवस्था

in #wortheum2 years ago

लखनऊ में कूड़ा प्रबंधन की व्यवस्था वैसे तो पिछले कई वर्षों से एक समस्या बनी हुई है लेकिन सरकारी कर्मचारियों के उद्दीन उदासीनता और कूड़ा प्रबंधन के लिए ठेके पर दी गई कंपनियों को जो कूड़ा प्रबंधन का कार्य दिया गया उसमें उनकी तरफ से बढ़ती जा रही लापरवाही से पूरे लखनऊ वासियों को दो-चार होना पड़ रहा है और कूड़ा का ढेर लखनऊ में कई जगहों पर देखने को मिल जा रहा है कूड़ा प्रबंधन ठीक से ना होने से महामारी और अन्य बीमारियां लोगों में तेजी से फैल रही है पूरा प्रबंधन की योजना लखनऊ में लखनऊ प्रशासन द्वारा कई हाथों में इसके पहले भेजी गई है शासन और नगर निगम ने कूड़ा प्रबंधन का जिम्मा में शशि को ग्रीन कंपनी को दिया था और कंपनी ने अन्य एजेंसियों को इसे ठेके पर दे दिया जिससे कूड़ा प्रबंधन की घोर समस्या इस समय पूरे लखनऊ में पैदा हो चुकी है और लगभग सभी कालोनियां इस गैर जिम्मेदाराना कूड़ा प्रबंधन से परेशान है लखनऊ नगर निगम के जोन 5 7 और 8 में कूड़ा न उठने से लोगों की परेशानी देखी जा सकती है वैसे भी जो साफ-सुथरी और स्वच्छ कॉलोनिया थी इस समय वहां भी पूरा प्रबंधन एक समस्या बनी हुई है आकांक्षा और सहारा ग्रेस तथा सहारा एस्टेट कंपनियों में जहां कूड़ा सुबह 6:07 बजे तक ही उठ जाया करता था अब कूड़े वाले कभी आते हैं और कभी नहीं आते आते हैं जिससे कॉलोनी वासी की समस्या बढ़ती जा रहीScreenshot_2022-11-17-19-30-28-50_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe7.jpg