यस सी ओ के समरकंद सम्मेलन में भाग लेने मोदी रवाना

in #wortheum2 years ago

मुझे भी किस्तान की शहर समरकंद में यशो देशों का सम्मेलन प्रारंभ हो रहा है जिसमें कल प्रधानमंत्री मोदी इस सम्मेलन में अपना भाषण देंगे भारत पाकिस्तान चीन और रूस के सहित कई अन्य देश इस संगठन के सहभागी देश हैं इसमें बहुत दिनों बाद पहली बार प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ होगी इसमें भारत और इसके सदस्य देश सबसे ज्यादा आतंकवाद के मुद्दे को मुद्दा को खाते हैं लेकिन आतंकवाद के मामले पर चीन पाकिस्तान का साथ देता है और पाकिस्तान संघवाद के खिलाफ खुलकर के सामने नहीं आता इस समय चीन और रूस दोनों की स्थिति आंतरिक रुप से कमजोर है क्योंकि रूस की स्थिति यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में कमजोर पड़ती नजर आ रहे हैं वहीं चीन की आर्थिक नीति और करुणा नीति विफल रही है इसलिए यह देखना होगा कि भारत अपने अन्य पड़ोसी देशों के साथ किस तरह का संबंध स्थापित करता है मोदी और सी जिनपिंग और पुतिन की मुलाकात इस सम्मेलन में संभव है कहा जा रहा है कि भारत के हाथ में पूरब तो दूसरे हाथ में पश्चिम इस समय मौजूद हैScreenshot_2022-09-15-21-10-17-27_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe7.jpg

Sort:  

Like

please sir like my news

खबरों पर बहुत ही कम लाइक और कमेंट मिल रहे हैं जिसके कारण हम आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं तो आप से निवेदन है सभी की खबरों को ज्यादा से ज्यादा लाइक करें कमेंट करें