लखनऊ में गोमती नदी की सफाई अब रोबोटिक नाव से की जाएगी

in #wortheum2 years ago

लखनऊ में गोमती नदी की सफाई रोबोटिक नाव से की जाएगी और यह नाव नदी में सफाई बिना किसी प्रदूषण के करेगी बिना कोई प्रदूषण फैलाए बताया जा रहा है कि इस तरह की नाव प्रति घंटे लगभग 2 कुंटल कचरा नदी से बाहर करेगी यह एक सेंटर फॉर इन्नोवेशन पॉलिसी एंड सोशल चेंज के विशेषज्ञों की तरफ से सारी तैयारी की गई है नाउ गोमती नदी के लक्ष्मण मेला घाट सेव सफाई प्रारंभ करेगी लक्ष्मण मेला घाट पर इस नाव का परीक्षण पहले भी हो चुका है यह स्वदेशी तकनीक से बनाए गए रोबोटिक नाव है जिसकी लोगों ने काफी प्रशंसा की है यह बताया जा रहा है कि यह नाव पॉलिथीन से लेकर फूलों तक को गोमती नदी से बाहर करेगी और 1717 पर कचरा नदी में नहीं दिखाई देगा पक्का पुल से लेकर निशातगंज पुल तक तीन से चार नौ लगाने की मनसा है गोमती स्वच्छ और निर्मल दिखेगी रोबोटिक ट्रस्ट के नाम से बनी यह नाम एक व्यक्ति नदी के किनारे बैठकर आसानी से नियंत्रित कर सकता है जो लोगों में एक कत्ल का कारण बनी हुई है लोग देखना चाहते हैं और किस तरह से यह नाव गोमती नदी के कचरे को साफ करती है और यह अनुमान लगाया गया है कि गोमती नदी में केवल दुबग्गा से लेकर पुराने पुस्तक प्रतिदिन लगभग चलो कचरा डाला जाता है के ऊपर भी लोगों की राय है कि रोक लगाई जाए जो लोग कचरा फेंकते हैं उनको दंडित करने की भी लोगों ने सलाह दी है Screenshot_2022-11-15-19-32-05-00_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe7.jpg