रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को मंगोलिया दौरान किस समय गिफ्ट में मिला सफेद घोड़ा

in #wortheum2 years ago

भारत के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह इस समय मंगोलिया के दौरे पर हैं और मंगोलिया दौरे के दौरान मंगोलिया लोगों द्वारा अपने सबसे अजीज वक्त घोड़े को गिफ्ट किया जाता है इसके पहले जवाहरलाल नेहरू ने जब 1956 में मंगोलिया का दौरा किया था तो उनको 3 घोड़े दिए गए थे इसके पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब मंगोलिया का दौरा किया गया तो उनको भी घोड़े गिफ्ट में दिए गए थे और आज राजनाथ सिंह को जो कि भारत के रक्षा मंत्री हैं मंगोलिया दौरे के दौरान उनको थोड़ा गिफ्ट में दिया गया है जिसका नाम उन्होंने तेजस रखा है और मंगोलिया वालों के लिए घोड़ा बहुत अहम वस्तु है क्योंकि पूरे मंगोलिया में कहा जाता है कि कम से कम 3500000 घोड़े मौजूद है और घोड़े का महत्व मंगोलिया वासियों के लिए इसलिए भी है कि उनके सबसे प्रतापी राजा चंगेज खान की भी सेना में घोड़े प्रमुख अंग थे चीन और रूस से गिरा हुआ एक लैंडलॉर्ड देश मंगोलिया है जहां के लोग जानवरों के पालन और इसी तरह के व्यवसाय पर निर्भर रहते हैं भारत मंगोलिया से अच्छा संबंध बनाना चाहता है इसी क्षेत्र में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का दौरा मंगोलिया के लिए एक अहम कड़ी हैScreenshot_2022-09-07-22-09-51-64_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe7.jpg

Sort:  

सर प्लीज लाइक my न्यूज़🙏🙏

Like