टूट रहे रिश्ते को रूपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक ने बचाया

in #wortheum2 years ago

रुपईडीहा बहराइच । रुपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने पति-पत्नी के बीच टूट रहे रिश्ते को बचाने के लिए एक अनूठी पहल की जिस पर पति पत्नी एक हो गए । उनके किए गए इस कार्य को लेकर क्षेत्र में काफी सराहना हो रही है। गुरुवार को उन्होंने एक दंपत्ति के बीच सुलह कराकर उन्हें साथ रहने के लिए राजी कर लिया। बताते चलें कि कस्बे के चकिया मोड़ चौराहा स्थित 20 वर्षीय एक युवती का विवाह चिकानिया पुलिस चौकी अंतर्गत गांव उचवा बालापुर के गुड्डू नामक युवक से हुई थी । पिता ने बताया था कि शादी के बाद लगातार मांग को लेकर विवाहिता के साथ मारपीट करने,अभद्र भाषा का प्रयोग करने,मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है । मजबूरी में थाने पर प्रार्थना पत्र देकर पूरे मामले से रुपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक को अवगत कराया गया । जिसके बाद रुपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने पति-पत्नी को थाने पर बुलाकर दोनों की काउंसलिग की। समझा-बुझाकर उनके मनमुटाव व कलह को दूरकर एक साथ रहने को राजी कर लिया। गुरुवार को दोनों को थाने से हंसी-खुशी विदा किया गया। साथ ही पति को हिदायत दी गई कि भविष्य में इस प्रकार की पूनरावृत्ति हुई तो कठोरतम कार्रवाई की जाएगी । जिसकी वजह से कस्बे में रुपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक की सराहना हो रही है ।चित्र        1.jpg