एनडीआरएफ की ने बताए आपदा से निपटने के गुर।।

in #wortheum2 years ago

बहराइच: शिवपुर के राम प्यारे शिवशंकर इंटर कॉलेज में शुक्रवार को एनडीआरएफ टीम द्वारा छात्रों को आपदा से निपटने के टिप्स बताए गए। इस दौरान उसका प्रदर्शन कर छात्रों को पूर्वाभ्यास भी कराया गया। कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन पर निरीक्षक आर वी गौतम की अगुवाई में टीम ने बाढ़ सहित अन्य कई आपदा से निपटने का तरीका बताया।श्री गौतम ने कहा कि आपदा के समय कभी भी घबराना नहीं चाहिए बल्कि धैर्य के साथ इसके बचाव के उपाय खोजने चाहिए। इस दौरान आपदा से बचाव के लिए अपनाए जाने वाले उपायों का प्रदर्शन कर विद्यार्थियों को समझाया गया।इसमें तत्काल उपलब्ध संसाधनों से स्ट्रेचर बनाने, दुर्घटना में घायल व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकालने, प्राथमिक चिकित्सा देने,बाढ़ के दौरान बचाव के तरीके और घरेलू संसाधनों से फ्लोटिंग डिवाइस बनाने आदि के बारे में बताया गया। साथ ही दामिनी मोबाइल एप के बारे जानकारी दी गई।एनडीआरएफ टीम के साथ प्रधानाचार्य गजेन्द्र मणि मिश्रा,कमलेश,प्रमलेश जायसवाल सहित अन्य शिक्षक व छात्र छात्रा मौजूद रहे।चित्र                         2.jpg