मशरूम की खेती कर किसान उठाए दोगुना लाभ: डॉ. हर्षिता

in #wortheum2 years ago

बहराइच: राजकीय कृषि बीज भण्डार शिवपुर परिसर में शुक्रवार को किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी व प्रसार सुधार आत्मा एवं पी के वी वाई योजना अंतर्गत एक दिवसीय विकास खंड स्तरीय खरीफ खाद्यान्न उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें किसानों की दोगुनी आय व जैविक खेती पर जानकारी दी गई।कृषि वैज्ञानिक डॉ. हर्षिता ने मशरूम की खेती के लिए किसानों को जागरूक किया तथा मशरूम की खेती से अधिक मुनाफा कैसे कमाया जाए इस पर पूरी जानकारी दी। डॉ हर्षिता ने पौध संरक्षण करने के लिए एकीकृत जीवनाशी प्रबंधन के बारे में बताया। डॉ. के एम सिंह ने धान की फसल में लगने वाले रोग व कीट से बचाव के बारे में बताया। मक्का व गन्ने की फसल में होने वाली समस्याओं के उपाय बताएं। पशुपालन विभाग से डॉक्टर साहित्य भूषण यादव ने पशुओं में गला घोटू व अन्य बीमारियों के बारे में बचाव व टीकाकरण कराने के बारे में जानकारी दी। इस दौरान राजकीय कृषि बीज भंडार के प्रभारी रंजीत कुमार, प्रधान संघ के अध्यक्ष कमला प्रसाद वर्मा सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे।चित्र                      1.jpg