ऑनलाइन होगी कॉलेजों की संबद्धता प्रक्रिया, विशेष सॉफ्टवेयर का प्रयोग कर तैयार किया जा रहा

in #wortheum2 years ago

पिछले दिनों पॉलिटेक्निक में फार्मेसी कॉलेजों की संबद्धता में एनओसी देने में गड़बड़ी का मामला सामने आने पर शासन स्तर से कड़ी कार्रवाई की गई थी।डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) कॉलेजों की संबद्धता की प्रक्रिया ऑनलाइन करने जा रहा है। इसका उद्देश्य प्र्राविधिक शिक्षा विभाग में होने वाली गड़बड़ियों पर पूरी तरह से रोक लगाना है। e-abl-l-l-e_1595094236.jpegपिछले दिनों पॉलिटेक्निक में फार्मेसी कॉलेजों की संबद्धता में एनओसी देने में गड़बड़ी का मामला सामने आने पर शासन स्तर से कड़ी कार्रवाई की गई थी। कुलपति प्रो. पीके मिश्रा ने बताया कि एकेटीयू संबद्धता की पूरी प्रक्रिया को ही ऑनलाइन करने की तैयारी कर रहा है। इसमें शासन स्तर से मिले निर्देश और सहयोग से एक मॉड्यूल तैयार किया जा रहा है। ताकि किसी तरह की गड़बड़ी की संभावना न रहे। इसे जल्द तैयार किया जाएगा, ताकि नए सत्र 2022-23 में इसका उपयोग किया जा सके। बता दें कि नए सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जा चुके हैं द्रोण तकनीकी पर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय अन्य चीजों के साथ-साथ रिसर्च एंड डवलपमेंट पर भी काफी जोर दे रहा है। इसके तहत शासन के सहयोग से द्रोण तकनीकी का भी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस शुरू किया जाएगा। इसका उद्देश्य कॉलेजों के विद्यार्थियों को इस तकनीकी का प्रयोग कर उसकी जानकारी और ट्रेनिंग देना है। पिछले दिनों कॉलेजों के विद्यार्थियों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन भी किया गया था। द्रोण तकनीकी का प्रयोग बढ़ने के साथ-साथ युवाओं को ट्रेंड करना जरूरी है।

Sort:  

Good morning Anaya ji aapke news ko like kar diya hoon