मच्छरों से होने वाले डेंगू मलेरिया मरीज मिलने पर, पड़ोस के घरों में भी स्क्रीनिंग होगी

in #wortheum2 years ago

4edc92799645fa4fe94d33482c8f0c0b_original.jpgअमरेन्द्र सिंह चौहान
लखनऊ।बारिश की वजह से डेंगू मलेरिया समेत दूसरी मच्छर जनित बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। लिहाजा अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है। स्वास्थ्य विभाग व मलेरिया इकाई चौकन्ना रहे। जिन इलाकों में डेंगू मलेरिया के मरीज मिले उनके घर के पास सघन अभियान चलाएं। बुखार पीड़ितों की पहचान कर जांच व इलाज मुहैया कराएं। यह निर्देश उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक सभी जिलों के सीएमओ को दिए हैं। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बारिश के बाद जलभराव की स्थिति कई इलाकों में हो सकती है। लिहाजा जिम्मेदार विभाग जलभराव की स्थिति ना होने दें। जिन प्लाट में पानी भरा है, उनके मालिकों को नोटिस दें।