पानी की समस्या को हल करने के लिए लगाया जा रहा मिनी ट्यूबवेल

in #wortheum2 years ago

IMG-20220728-WA0009.jpgअमरेन्द्र सिंह चौहान
महोली (सीतापुर) नगर के मोहल्ला मास्टर कालोनी पश्चिमी मे राजकीय इंटर कॉलेज के आसपास रहने वाले परिवारों को लगभग एक वर्ष से पीने वाला पानी नही मिल पा रहा था, बताया जा रहा है इसका मुख्य का कारण नगर की मेन पाइपलाइन मे जगह जगह लीकेज बने हुए होना हैं, जिसकी वजह से ऊंचाई पर बसे हुए मोहल्लों में पानी न पहुचने के कारण आमजनता को काफी कठिनाई का सामना करना पड रहा था|
मास्टर कालोनी पश्चिमी की भाजपा सभासद आरती त्रिवेदी ने वार्ड वासियों की इस भयानक समस्या को देखते हुए बोर्ड बैठक मे इस समस्या को लेकर नगर पंचायत अध्यक्षा व अधिषाशी अधिकारी को अवगत कराया कि ये समस्या आमजनमानस के लिये बहुत बडी है अतः इसे जल्द से जल्द निस्तारण कराया जाए, सभासद आरती त्रिवेदी द्वारा इस समस्या को संज्ञान मे लेकर सर्व सम्मति की सहमति से मोहल्ला मास्टर कालोनी मे एक अदद मिनी ट्यूबवेल लगवाने की संस्तुति प्रदान की, जिसका कार्य तत्काल प्रभाव से कराए जाने का आदेश जारी किया, जल्द ही वार्ड वासियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा जिससे वार्ड मे बसे लगभग दो सौ परिवारों के पेयजल की समस्या का निदान हो जाएगा,
नगर पंचायत की चेयरपर्सन सरिता गुप्ता ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि हर वार्ड के निवासियों को सरकारी सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल सके, तथा स्वच्छ पेयजल, दुरुस्त साफसफाई, सभी गरीबों को आवास, सडक व विद्युत व्यवस्था आदि जैसी समस्त सुविधाओं से लाभान्वित हो सकें,
अधिशाषी अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि जनता के अधिकारों को ध्यान मे रखते हुए नगर पंचायत हर तत्पर रहती है, जनता की शिकायतों को सज्ञान मे मिलते ही उसका तत्काल निस्तारण किया जाता है, उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के चलते भले ही जनता को कुछ असुविधा उठानी पडी़ है, लेकिन अब नगर प्रशासन द्वारा जनता के हितों को ध्यान मे रखते हुए विकास कार्य कराए जा रहे हैं|