हरियाली तीज के पावन त्यौहार पर हुआ पूजन

in #wortheum2 years ago

IMG-20220802-WA0008.jpgअमरेन्द्र सिंह चौहान
महोली सीतापुर बाबा बैजनाथ धाम पर हरियाली तीज के पावन त्यौहार पर हुआं पूजन अर्चन। मंदिर के पुजारी अमरीश गिरी जी ने बताया सावन माह में हरियाली तीज का पर्व कल्प कल्प की कथाओं के अनुसार एक कल्प के अथक कथा के अंतर्गत भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए इस सावन माह में माता पार्वती ने शंकर जी को वर्क के रूप में प्राप्त करने के लिए घोर तपस्या की पूजन किया जिससे भगवान भोलेनाथ प्रसन्न हुए और महाशिवरात्रि को उनका विवाह हुआ उसी समय से कुंवारी लड़कियां वंचित वर प्राप्त करने के लिए श्रृंगार कर हरियाली तीज का व्रत रखकर पूजन अर्चन करती हैं जिससे कि भगवान शिव प्रसन्न हो और उन्हें मनोवांछित जीवनसाथी प्राप्त हो सके बताया यह भी जाता है सुहागिन महिलाएं भी व्रत रहकर इस हरियाली तीज का पूजन करती हैं और अपने पद के दीर्घायु उम्र की कामना करती हैं वह घर परिवार में सुख समृद्धि की वृद्धि के लिए यह त्यौहार मनाया जाता है।

Sort:  

https://wortheum.news/@sumitgarg#
Please follow me and like my News 🙏💐