बुखार से 4 लोगों की मौत, गांववासियों में खौफ का माहोल

in #wortheum2 years ago

IMG-20220925-WA0121.jpgअमरेन्द्र सिंह चौहान
सीतापुर। क्षेत्र के कई गांवों में वायरल बुखार का प्रकोप छाया हुआ है। गांव के गांव बीमारी के चपेट में आ चुके हैं। पूरे गांव में कोई परिवार बचा नहीं है जिसमें एक दो लोग बुखार से पीड़ित ना हो। 1 सप्ताह से लोग ज्यादा बीमार हो रहे हैं। जब स्वास्थ विभाग की टीम गांव में पहुंची और बीमारी की जांच की तो वायरल और मलेरिया जैसी बीमारी की पुष्टि हुई है। सढ़ियामऊ गांव में तो बुखार ने कहर ढा दिया है। बुखार से 4 लोगों की मौत ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी है। एक ही रात में गुड्डू राठौर पुत्र राजाराम व आसाराम राठौर पुत्र बद्दल की मौत एक निजी चिकित्सालय में इलाज के दौरान हो गई। दोनों एक ही परिवार के थे। इसके तुरंत बाद रूप किशोर पुत्र आसाराम की मौत बुखार से हो गई। और शनिवार को मथुरा की पुत्री शालिनी की मौत से हड़कंप मच गया। सिलसिलेवार हुई मौतों से लोग दहशत में हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में डेरा जमा दिया है। सीएससी प्रभारी इमरान अली मौके पर जाकर दवाइयों का वितरण, एंटी लारवा का छिड़काव पूरे गांव में करवाया है। सढ़ियामऊ गांव में चारों ओर गंदगी व्याप्त है। सड़कों पर घास उगी हुई है। नालियां चोक पड़ी हुई हैं। जलभराव के कारण गंभीर बीमारियां फैल रहीं हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। सफाई कर्मी गांव में कभी सफाई करने नहीं आया है। ना ही ग्रामीण सफाई कर्मी का नाम जानते हैं। और ना ही कभी उसको देखा है।
डॉक्टर इमरान अली सीएचसी अधीक्षक ने बताया मेरी टीम 5 बार गांव जा चुकी है। पूरे गांव में गंदगी की भरमार है। मेरे द्वारा एंटी लारवा का छिड़काव कराया गया है। 175 लोगों की जांच कराई गई है।
खंड विकास अधिकारी प्रतीक सिंह ने बताया मामला मेरे संज्ञान में है। टीम को भेजकर सफाई व फागिंग करवाई जा रही है।