ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल के लिए ओवरहेड टैंक का निर्माण कराया जाएगा

in #wortheum2 years ago

UN016418.jpgअमरेन्द्र सिंह चौहान
सीतापुर
गांव के विकास की बात जेहन में आते ही ग्रामीणों , सड़क आदि प्राथमिक जरूरतों का खाका खिच जाता है। ग्राम पंचायत चंद्रा में ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने के उद्देश्य से ओवरहेड टैंक का निर्माण कराया जा रहा है।
सीतापुर जिले की महोली तहसील के ब्लाक पिसावां की ग्राम पंचायत चंद्रा में जल जीवन मिशन के तहत जल निगम ग्रामीण की ओर से ओवरहेड टैंक निर्माण की कवायद शुरू कर दी गई है। गांव स्थित संविलियत विद्यालय के पीछे इस ओवरहेड टैंक का निर्माण कराया जाना है। कार्य की शुरुआत जेसीबी से जगह की साफ सफाई और नीव खुदाई से शुरू की गई है। बताया जा रहा है कि ओवरहेड टैंक निर्माण और पाइप लाइन बिछाने आज का कार्य पूरा होने के बाद नए वर्ष में ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल मुहैया कराया जाएगा। इस बाबत ग्राम प्रधान हरिवंश त्रिवेदी कहते हैं! ग्रामीणों को सभी सुविधाओं को प्रदान कराना हमारी प्राथमिकता है!

Sort:  

https://wortheum.news/@sumitgarg#
Please follow me and like my News 🙏💐