1998 के बाद पहली बार दिवालिया होने जा रहा यह देश

in #wortheum2 years ago

untitleddesign41-1656261902.jpg

अगर रूस कर्जों की समय पर अदायगी में नाकाम रहता है तो साल 1998 के बाद पहली बार ऐसा होगा कि वो डिफॉल्ट करेगा। जैसे मौजूदा हालात हो चुके हैं यह लगभग तय हो चुका है कि जल्द ही रूस को दिवालिया घोषित कर दिया जाएगा। विदेशी मुद्रा में लिए गए कर्ज को चुकाने के मामले में भी साल 1917 की क्रांति के बाद ये रूस पहली बार डिफॉल्टर होने जा रहा है। उस दौरान बॉल्शेविक सरकार ने कर्जों को चुकाने से इनकार कर दिया था।

Sort:  

https://wortheum.news/@shankarbansari

अपील

बूंद बूंद से घड़ा भरता है
हमने पहल कर दी है

हमने आपको लाइक और फॉलो किया है अब बारी आपकी

आपका सहयोग ही हमें आगे तक ले कर जाएगा

आपके एक लाइक करने से हमें पावर प्राप्त होगी जिससे हम आगे और भी लाइक कर सके

आपकी इच्छा हो तो हमारी खबरों को लाइक और फॉलो करें